काँग्रेस पदाधिकारियों एवं समूह की महिलाओं की उपस्थिति में हुआ शुभारम्भ
जुन्नारदेव :- शनिवार को समीपस्थ ग्राम नजरपुर में सांसद नकुलनाथ के द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें देकर एक सिलाई सेंटर की शुरुआत कराई गई। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले में पिछले कई वर्षों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसके तहत महिलाओं एवं युवाओं में आत्मविस्वास बढ़ रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सांसद नकुलनाथ की धर्मपत्नी प्रियनाथ का जुन्नारदेव दौरा हुआ था, उसी समय नजरपुर की महिलाओं ने उनके समक्ष स्वसहायता समूह को सिलाई सेंटर संचालित करने हेतु कुछ सिलाई मशीन उपलब्ध कराए जाने का निवेदन किया था। महिलाओं के निवेदन पर श्रीमती प्रियानाथ ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा था कि विधानसभा चुनाव के पश्चात अपने विधायक सुनील उईके के माध्यम से मुझे पुनः स्मरण कराना मैं सांसद नकुलनाथ जी से अवश्य आप की मदद कराउंगी। विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद उक्त समूह को प्रियानाथ ने अपने सांसद पति नकुलनाथ से सिलाई उपलब्ध कराकर अपना वादा निभाया। शनिवार को ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी एवं ब्लॉक महिला काँग्रेस अध्यक्ष बबीता उईके की विशेष उपस्थिति में नजरपुर में स्व सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई मशीन सौंपकर सिलाई सेंटर की सुरुआत की गई।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, आर के बैग, महिला ब्लॉक अध्यक्ष बबीता उईके, हेमराज पवार, रामचंद्र पवार , खलील खान, रामस्वरूप मुछौरिया, अविनाश पाठक, रमाशंकर तिवारी, राकेश खरे, संजय विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, नजरपुर सरपंच जयवंती राजभोपा, जमकुंडा सरपंच ममता कुमरे, पूर्व सरपंच Start पन्द्राम, बैंक सखी सरिता विश्वकर्मा, भागवती पवार, सीमा पवार, साबिया खान, सरस्वती शर्मा, फूलनदेवी पवार, प्रेमलता, एवं पार्वती साहू उपस्थित थे।

