जुन्नारदेव - आगामी तीज त्यौहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जुन्नारदेव पुलिस द्वारा नगर में प्लेग मार्च निकल गया। आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले तीज त्यौहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एसडीओपी के के अवस्थी के निर्देशन में जुन्नारदेव शहर के प्रमुख मार्गो पर थाना प्रभारी राकेश बघेल के मार्गदर्शन मे सीआईएसएफ की एक टुकड़ी ने प्लेग मार्च किया। 50 से अधिक जवानों के साथ थाना प्रभारी राकेश बघेल और अंबाडा चौकी प्रभारी मिथुन ओसारी और सी आई एस एफ अधिकारी एक साथ नगर में मार्च पास्ट किया।
पुलिस ने नगर में निकाला प्लैग मार्च
March 16, 2024
0
पुलिस ने नगर में निकाला प्लैग मार्च
Tags

