है- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत प्रेस कान्फ्रेंस संपन्न
छिन्दवाड़ा/ 17 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है और इसी दिन से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है । संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16-छिंदवाड़ा में प्रथम चरण में निर्वाचन होंगे जिसमें 20 मार्च 2024 को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किये जाने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा । अभ्यर्थी 27 मार्च 2024 तक न्यायालय कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के कक्ष क्रमांक-3 में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे । नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च 2024 को की जायेगी तथा अभ्यर्थी 30 मार्च 2024 को नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे तथा नाम निर्देशन पत्र वापसी के तत्काल बाद शेष अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जायेगा । आगामी 19 अप्रैल 2024 को मतदान और 4 जून 2024 को मतगणना होगी तथा आगामी 6 जून 2024 तक निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने यह जानकारी आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेस कान्फ्रेंस में पत्रकारों को दी । प्रेस कान्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, उप संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री ओ.पी.सोनवंशी, अन्य अधिकारी और इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थेकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16-छिंदवाड़ा की सामान्य जानकारी देते हुये बताया कि इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 7 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं । क्षेत्र के अंतर्गत 1939 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं । जिले की वर्ष 2024 की प्रोजेक्टेड जनसंख्या 2374561 है और 16 मार्च 2024 की स्थिति में मतदाताओं की कुल संख्या 1632896 है । जिले का जेण्डर रेशो 980 और ई.पी.रेशो 68.77 है । उन्होंने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16-छिंदवाड़ा के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 122-जुन्नारदेव में सुश्री कामिनी ठाकुर, 123-अमरवाड़ा में श्री हेमकरण धुर्वे, 124-चौरई में श्री प्रभात मिश्रा, 125-सौंसर में श्री सिध्दार्थ पटेल, 126-छिंदवाड़ा में श्री सुधीर कुमार जैन, 127-परासिया में श्री पुष्पेन्द्र निगम और 128-पांढुर्णा में सुश्री नेहा सोनी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है तथा जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा श्री शीलेन्द्र सिंह रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे । साथ ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 122-जुन्नारदेव में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव सुश्री कामिनी ठाकुर, 123-अमरवाड़ा में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, 124-चौरई में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई श्री प्रभात मिश्रा, 125-सौंसर में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर श्री सिध्दार्थ पटेल, 126-छिंदवाड़ा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा श्री पार्थ जैसवाल, 127-परासिया में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र निगम और 128-पांढुर्णा में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सुश्री नेहा सोनी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय परिसर छिंदवाड़ा के ई-दक्ष केन्द्र में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक-07162-243421 और टोल फ्री दूरभाष क्रमांक-1950 है । पोर्टल ngsp.eci.gov.in और cVIGIL एप्लीकेशन पर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाये गये हैं जिसमें 122-जुन्नारदेव के कार्यालय तहसीलदार जुन्नारदेव के कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक-07160-230626, 123-अमरवाड़ा के कार्यालय तहसीलदार अमरवाड़ा के कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक-07167-222345, 124-चौरई के कार्यालय तहसीलदार चौरई के कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक-07166-222057, 125-सौंसर के कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी सौंसर के कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक-07165-299009, 126-छिंदवाड़ा के कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा के कंट्रोल रूम का मोबाईल क्रमांक-9340468490, 127-परासिया के कार्यालय तहसीलदार परासिया के कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक-07161-299326 और 128-पांढुर्णा के कार्यालय तहसीलदार पांढुर्णा के कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक-07164-220538 है । उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जनसभा, वाहन, रैली व हैलीकॉप्टर से संबंधित अनुमति के लिये कार्यालय अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा तथा विधानसभा स्तर पर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव, अमरवाडा, चौरई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया और कार्यालय तहसीलदार पांढुर्णा कक्ष क्रमांक-एक में सुविधा केन्द्र/एकल खिड़की प्रणाली की सुविधा रहेगी। इसके अलावा सुविधा एप के माध्यम से भी सभी प्रकार की अनुमतियों के लिये ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है ।

