कहीं गिरे ओले तो कहीं तूफान ने बरपाया कहर
जुन्नारदेव ----- क्षेत्र में रविवार के दिन गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई जिसके चलते किसानों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है एक आकलन अनुसार समूचे विधानसभा क्षेत्र में कई लाख की फसल बर्बाद हो चुकी है किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि बे मौसम बारिश किसी आफत से काम नहीं रही जहां आंधी तूफान से फसले बुरी तरह प्रभावित हुई है। कपास्वामी ग्राम भुतहा के कृषक धनलाल यदुवंशी का कहना है कि इस बे मौसम बारिश ने गेहूं की सूखी खड़ी फसल को पूरी तरह जमींदोज कर दिया है। एक आकलन के अनुसार लगभग 50000 से अधिक की फसल बारिश से प्रभावित हुई है वही ग्राम पंचायत रिछेड़ के किस महेश यदुवंशी का कहना है कि यह बारिश किसी आफत से काम नहीं थी जिसके चलते फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है लाखों की फैसले पूरी तरह खेतों में लेट चुकी है किसानों ने शासन प्रशासन से फसलों का आकलन कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
खेतों में कटी हुई फसलों को सबसे अधिक नुकसान - क्षेत्र के कई किसानों ने फसल पकने के बाद फसलों को काटकर खेत में ही रख दिया था अब खेत में पड़ी यह फसल पानी से बुरी तरह प्रभावित हुई है किसानों का कहना है कि यह गेहूं बारीक और काला हो जाएगा जिससे किसान को फसल का सही लाभ नहीं मिल पाएगा।

