लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद शिक्षा केन्द्र चौरई द्वारा
महाशिवरात्रि पर्व पर मतदान के प्रति फैलाई गई जागरूकता
छिंदवाड़ा/ 08 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई श्री प्रभात मिश्रा और नोडल विकासखण्ड स्वीप अधिकारी श्री विजय पवार के मार्गदर्शन में आज आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत महाशिवरात्रि पर्व पर चौरई विकासखण्ड के विभिन्न धार्मिक पुरातात्विक स्थलों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया व भक्त जनों के मध्य जाकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया ।
स्वीप प्रभारी श्री राकेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर परिषद चाँद के कुम्भेश्वर महाकाल मंदिर में स्वीप टीम के सदस्य एवं बूथ लेवल अधिकारी सर्वश्री चंद्रशेखर अयोधि, चंद्रशेखर मराठा, बलराम बरकोरिया, रघुनाथ वर्मा, राजू आरधी व रामसिंग पंचेश्वर के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कुम्हार समाज की बालिकाओं को स्मृति चिन्ह व दुप्पटा देकर सम्मानित किया गया और सभी को आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया । इसके बाद व्यापारी मंडल द्वारा स्थापित बाबा बर्फानी अमरनाथ भोले नाथ के मंडप में जाकर निर्वाचन के प्रति जागरूक किया गया । इसके बाद स्वीप टीम छिंदवाड़ा द्वारा जिले के पुरातात्विक स्थल राष्ट्रकूट कालीन हिमाद्री शैली के मंदिर समूह नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर गोदड़देव जाकर मेले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया । कार्यक्रम में भोलेनाथ के भक्तों के साथ ही कुम्हार समाज के वरिष्ठजनो, शिक्षा विभाग के श्री राजकुमार रघुवंशी, श्री परमाल सिंह ठकरिया, श्री प्रमोद गढ़ेवाल, व्यापारी वर्ग, मातायें और बहनों ने सहभागिता की

