महाशिवरात्रि पर जुन्नारदेव विशाला में भव्य मेले का हुआ आयोजन
बच्चों को रिझा रहे कुल्फी, चाट के ठेलो के साथ आकर्षक
शासन प्रशासन द्वारा बनाई गई उचित व्यवस्थाएं
अतिथि देवो भवः की कहावत जुन्नारदेव विकासखंड में होती दिख रही चरितार्थ
समूचे मेला स्थल पर पुलिस ने संभाला मोर्चा, पार्किंग से लेकर जल कुंडों के पास पुलिस का सराहनीय कार्य
जुन्नारदेव ---- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर की देवस्थली और समूचे क्षेत्र वासियों की आस्था का विशेष केंद्र जुन्नारदेव विशाला पहली पायरी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य मेला आयोजित हुआ। इस मेले में जुन्नारदेव क्षेत्र ही नहीं वरन जिले और प्रदेश के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे, जहां पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई है। मेला स्थल से लेकर आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई सहित संपूर्ण सुविधा श्रद्धालुओं को मिले इसके लिए स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। मेला स्थल पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में नवागत एसडीएम तनुश्री मीणा एवं जनपद सीईओ रश्मि चौहान द्वारा भी मेले के दौरान निरीक्षण किया गया।
मंदिरों में दर्शनों के लिए उमड़ा जन सैलाब ------ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जुन्नारदेव विशाला पहली पायरी के मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा, जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने के लिए करो पर लगे नजर आए अल सुबह से श्रद्धालु अविरल जलधारा में स्नान कर भगवान शिव की पूजा आराधना में लीन रहे यह दौर देर रात्रि तक जारी रहेगा।
पुलिस प्रशासन द्वारा की गई चाक-चौबंध व्यवस्था ---- पहली पायरी में आयोजित इस मेले के लिए पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं सराहनी रही, जहां पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके अवस्थी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल सहित सहयोगी स्टाफ एवं दमुआ, नवेगांव थाना सहित अंबाड़ा, डूंगरिया चौकी का पुलिस बल भी मेले के दौरान अपनी सेवाएं देते हुए नजर आया। मेले में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था के साथ-साथ मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई, जहां पर अविरल जलधारा में स्नान करने की जगह हो या फिर जल कुंड सभी जगह पुलिस तत्परता से तैनात रही। मेला स्थल पर आयोजित हो रहे भंडारे के पास भी पुलिस ने बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान की।
अतिथि देवो भवः की कहावत हो रही चरितार्थ ---- जुन्नारदेव क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से अधिक भंडारे जुन्नारदेव मेला एवं महादेव मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजित हो रहे है। प्रत्येक छोटे-बड़े मंदिरों सहित नगर के धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा प्रमुख चौक चौराहा पर अतिथि देवो भवः की कहावत को चरितार्थ करते हुए निस्वार्थ भाव से जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर लाखों की संख्या में शिव भक्त भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के उपवास को देखते हुए साबूदाना और फल की व्यवस्थाएं भी भंडारा स्थल पर उपलब्ध कराई जा रही है।
बच्चों को रिझा रहे कुल्फी, चाट के ठेलो के साथ आकर्षक खिलौने ----- मेला स्थल पर स्थानीय व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर आकर्षक पकवान समोसे जलेबी के अतिरिक्त कुल्फी चाट के साथ-साथ आकर्षक खिलौने भी रखे गए हैं जो बच्चों को रिझाने का कार्य कर रहे हैं। वही बच्चों के खास मनोरंजन के लिए मेला स्थल पर जंपिंग स्प्रिंग पॉइंट बच्चों को खास आकर्षित कर रहा है। मेले के दौरान छुटपुट व्यापारियों को विशेष तौर पर रोजगार प्राप्त हो रहा है।

