हवस के पुजारी ने मासूम को उतारा मौत के घाट
तालाब के पास गड्ढे में लाश को किया था दफन, पुलिस ने बच्ची को गड्ढे से निकला
जुन्नारदेव ----- आज के इस आधुनिक दौर में हवस के पुजारी मानवता को तार-तार करने से नहीं चूक रहे हैं। आधुनिक युग में बढ़ते बलात्कार के मामले इसे स्पष्ट बयां कर रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरवानी में सामने आया है, जहां पर हवस के पुजारी ने रिश्ते को तार-तार करने के साथ ही 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के उपरांत उसकी हत्या कर दी है ।
जुन्नारदेव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के अवस्थी एवं थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल से मिली जानकारी अनुसार नाबालिक की मां द्वारा 6 मार्च 2024 को रात्रि 2:58 पर अपनी 8 वर्षीय पुत्री के गुम होने की सूचना दर्ज कराई गई साथ ही आरोपी जो कि रिश्ते में उनका मसेरा भाई था जो उनके घर पर रुका था के भी गुम होने की सूचना दर्ज की गई। बच्ची की मां ने 5 मार्च 2024 को शाम 6:00 बजे खेत से कम कर लौट के बाद अपनी बेटी की पताशा जी गांव में एवं आसपास की जहां वह कहीं नहीं मिली। तब बच्चे की मां द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 120/24 धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला नाबालिक बालिका का होने के कारण तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुवादी अधिकारी पुलिस को अवगत कराकर रात्रि में ही पुलिस टीम घटनास्थल ग्राम खैरवानी जाकर बालिका की तलाश पताशाही की एवं संदेही फरार सुखमण उर्फ सोनू पंद्रम की तलाश पताशाजी हेतु रात्रि में विशेष मुख में लगाए गए जिनकी सहायता से 6 मार्च को आरोपी को उसके गांव के पास सारिका थाना के जंगल से पकड़ कर अभी रक्षा में लेकर पूछताछ की गई उसके द्वारा घटना दिनांक 05/03/2024 को दोपहर में के साथ उसी के घर में आप प्राकृतिक कृत्य कर दे एवं कुल्हाड़ी से उसकी हत्या करना एवं लाश को गांव के पास तलाव के किनारे गड्ढे में दफन करना बताया गया जिसके आधार पर नाबालिक की लाश को बरामद कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं रक्त रंजित कपड़े जमा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में पुलिस द्वारा 376 एवं 302 की धारा अपराधी पर लगाई गई है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में अनुभाग्य अधिकारी के के अवस्थी के निर्देशन में थाना प्रभारी राकेश कुमार बघेल, उप निरीक्षक पूनम उईके, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक कपूरचंद, आरक्षक राम अवतार तिवारी, आरक्षक संदीप चौरसिया एवं एफएसएल यूनिट से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ अजीत जौहरी, फिंगरप्रिंट निरीक्षक सत्येंद्र बघेल, कैमरामैन आरक्षक कुमरे का योगदान रहा।

