नगर के शिव भक्त पहुंचे चौरागढ़, भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद
जुन्नारदेव ---- नगर के शिव भक्त बड़ी संख्या में महादेव के दर्शन हेतु चौरागढ़ पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में नगर के शिव भक्तों का एक जत्था भगवान महाकाल के दर्शन करने भूरा भगत से दुर्गम पहाड़ों का सफर कर चौरागढ़ पहुंचा, जहां पर भक्तों ने बाबा महाकाल को भोग प्रसाद चढ़ाया और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की इस दल में पीएस उईके, कैलाश गाकरे, मक्खन खमरिया, राजेश माथनकर, लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी, विजय मालवीय, मोनू मालवीय, दीपक, रवि शंकर सहित अन्य भक्त शामिल थे।

