तामिया -फागुन मास मे लगने वाला एकादशी मेला खाटूश्याम मे श्याम समिति तामिया के श्याम भक्तो ने खाटू श्याम मे छिंदवाड़ा जिला का पहला चार दिवसीय विशाल भंडारा का आयोजन निरंतर चल रहा है! पिछले गुरुवार को तामिया से 17 श्याम भक्तो का जत्था खाटू राजस्थान के लिए रवाना हुआ था,जहाँ पहुंचकर भारत से आ रहे श्याम भक्तो की सेवा के लिए भोजन प्रसाद के लिए पंडाल लगाकर सेवा कर रहे है! बता दे की छिंदवाड़ा जिले का पहला भंडारा तामिया के श्याम भक्तो द्वारा 4दिवसीय भंडारा निरंतर चल रहा है! खाटूश्याम आ रहे श्याम भक्तो को भंडारा के माध्यम से सेवा किया जा रहा है! अमन साहू ने बताया की इस भंडारा मे तामिया के नागरिक और छिंदवाड़ा जिले के श्याम भक्तो और आप हम के सहयोग से निरंतर भंडारा का स्वरूप विशाल बना हुआ है और इस फागुन महीना मे हम स्वभाग्यशाली है की हमें एकादशी मेला मे सेवा का अवसर मिला! छिंदवाड़ा से आए श्याम प्रेमी मे आशीष अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन पर तामिया के श्याम भक्तो मे अमन साहू, शुशांक डोंगरे,जगदीश यदुवंशी, अमित यादव, रामू भलावी, शैलेन्द्र डेहरिया, ललित साहू,ललित साहू, कौशल साहू,नीलेश बन्देवार, चाहत राय, विपुल भारती,रितिक साहू, ऋषभ सूर्यवंशी भावेश साहू, अनिल पराने, संतकुमार धुर्वे भंडारा मे शामिल हुए!

