राष्ट्रीय कृत बैंकों के पास भी नहीं है पार्किंग की व्यवस्था लगातार घटित हो रहे हादसे
जुन्नारदेव - वर्तमान में जुन्नारदेव शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, इसका मुख्य कारण नगर में पार्किंग का ना होना है। नगर का सबसे व्यस्ततम मार्ग अंबेडकर चौक के पास आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होते देखी जा सकती है जिसकी सबसे बड़ी वजह है इस स्थान पर प्राइवेट बस चालकों की मनमानी और ऑटो चालकों का घोषित ऑटो स्टैंड बनाया जाना है यहां पर बेतरतीब तरीके से खड़ी हुई बस लगातार आवागमन को बाधित करती है वही मुख्य सड़क पर खड़े ऑटो भी लगातार वाहनों के आवागमन को प्रभावित करते हैं ऐसे में स्थिति लगातार जाम की निर्मित हो जाती है।
राष्ट्रीयकृत बैंक के पास नहीं है पार्किंग ---- नगर के इस सबसे व्यस्ततम क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक बैंक आफ महाराष्ट्र पोस्ट ऑफिस और एचडीएफसी बैंक के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में इन संस्थानों में आने वाले उपभोक्ता अपने वाहनों को मुख्य सड़क से सटाकर ही खड़ा कर देते हैं जिस वजह से मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित होती है दिन में दो से तीन बार लंबे जाम की स्थिति निर्मित होती है जिससे नगर वासियों के साथ-साथ नगर में आने वाले अन्यत्र क्षेत्र के लोग भी परेशानियों का सामना करते हैं। इस क्षेत्र में लगातार छुटपुट दुर्घटनाएं भी इसी कारण से घटित होती है स्थानीय नगर वासियों ने शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से इस व्यवस्था क्षेत्र में खड़े होने वाले वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा कराए जाने की मांग की है साथ ही बैंकों के पास पार्किंग की व्यवस्थाएं बनाई जाने की मांग भी की है।

