छिंदवाड़ा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गनिर्देशन मे लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने, ईएलसी का गठन, बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को सक्रिय करने आदि के उद्देश्य से आज सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री सुधीर जैन ने शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में जिले के विकासखण्ड छिंदवाडा के विकासखण्ड नोडल स्वीप प्लान अधिकारी, हाई स्कूल/हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्यो, बीएलओ और स्वीप प्लान प्रभारी की बैठक ली। उन्होंने लक्ष्य तय कर कार्य करने के निर्देश दिये एवं ईव्हीएम के उपयोग व संचालन में मतदान दलों द्वारा की जाने वाली त्रुटि से प्राचार्यों को अवगत कराया । उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक शासकीय/अशासकीय हाई स्कूल व हायर सेकंडरी विद्यालय में निर्वाचन साक्षरता दल का गठन कर एक शिक्षक को प्रभारी नियुक्त करें । विद्यालय में गठित दल की सूची जिसमें निर्वाचन साक्षरता दल के प्रभारी शिक्षक का नाम व मोबाइल नंबर सहित संकुल केंद्र के माध्यम से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करायें । प्रत्येक हाई स्कूल/हायर सेकंडरी विद्यालय
में स्वीप प्लान गतिविधि का बैनर अवश्य बनाये जिसमें लोकसभा निर्वाचन 2024 का भी उल्लेख हो । जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा जारी साप्ताहिक स्वीप गतिविधि के अनुसार गतिविधियों को सम्पन्न कराकर ग्रुप में उसे शेयर अवश्य करें और 3-4 गुणवत्तायुक्त फ़ोटो/समाचार पत्र की कटिंग/प्रतिवेदन भेजें । बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को सक्रिय कर मतदान केंद्र स्तर पर सभी विभाग की सहभागिता से मतदाताओं से संपर्क स्थापित करें । विधानसभा में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर प्लानिंग बनाकर स्वीप की गतिविधियां आयोजित करें। मतदाता सूची के अपडेशन की सतत प्रक्रिया में कॉलेज व स्कूली छात्र जो 18 वर्ष आयु के हो गये हैं, उनके नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता से दर्ज करायें। महाविद्यालय में कैंपस एम्बेसडर नियुक्त कर उनसे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में योगदान लें ।

