तामिया - छिंदवाड़ा जिले के तामिया श्याम भक्तो द्वारा राजस्थान जिले मे स्थित खाटूश्याम मंदिर मे चार दिवसीय विशाल भंडारा का आयोजन किया जाना है! तामिया के श्याम भक्तो द्वारा पहली बार खाटूश्याम मे विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है! वही तामिया से श्याम भक्तो ने तामिया माता मंदिर तामिया मे पूजन अर्चन कर सफऱ की शुरुआत किया गया! गुरुवार को मेन बस स्टैंड तामिया के ग्रामवासी के द्वारा खाटूश्याम जा रहे श्याम प्रेमी को यात्रा की मंगल शुभकामनायें देकर तामिया से श्याम जत्था को रवाना किया!छिंदवाड़ा जिले के तामिया श्याम भक्तो द्वारा पहली बार बाबा खाटू श्याम मंदिर मे फागुन महीना के पावन अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन खाटू श्याम समिति तामिया के खाटू मंदिर मे किया जाना है! इस अवसर पर श्याम भक्तो मे आशीष अग्रवाल,अमन साहू, ललित साहू,भावेश साहू, शुशांक डोंगरे जगदीश यदुवंशी, रामू भलावी, अमित यादव, दीपक डेहरिया,नीलेश वंदेवार, शैलेन्द्र डेहरिया, चाहत राय, ऋषब सूर्यवंशी, रितिक साहू, अनिल, पारने, संतकुमार, विपुल भारती!

