जुन्नारदेव-:हार्टफुलनेस और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में हार्टफुलनेस योगाश्रम राजधानी में वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका सीधा प्रसारण हार्टफुलनेस ध्यान प्रशिक्षक इंजीनियर अरविंद परिहार के निवास में किया गया। इसके माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक कल्याण के साथ सभी लोगों के बीच प्रेम शांति और एकजुटता लाने के प्रयास करना है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश हरदोई से पधारी हार्टफुलनेस प्रशिक्षक श्रीमती कंचन कुशवाहा ने कहा कि ध्यान से हमरी
मानसिक शुद्धि से आत्मिक पवित्रता की ओर हम लोग बढ़ सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि आत्मिक पवित्रता ही व्यक्ति को शांति में रख सकती है। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के मोनू चावला श्री महिला कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती माधुरी बत्रा, चक्रवर्ती मैडम ,अशोक बत्रा, गायत्री परिवार के श्री अग्रवाल, मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधि मोहम्मद ताहिर, जैन समाज से राकेश जैन साहू जी, योगाचार्य राजीव श्रीवास्तव , महेन्द्र सिंह के साथ शौर्य, देवेन्द्र साहू,अश्वनी जैसवाल, अमर सिंग, सरिता परिहार, अभय परिहार एव प्रशिक्षक अरविन्द परिहार शामिल रहे।

