राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही जिला स्तरीय
छिंदवाड़ा/ 28 मार्च 2024 / लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री दुसमान्ता कुमार बेहेरा (आई.ए.एस. - 2007) एवं पुलिस प्रेक्षक श्री विकास वैभव (आई.पी.एस.-2003) की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्टेडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी और सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिन्दवाड़ा श्री शीलेन्द्र सिंह, कलेक्टर जिला पाढुर्णा (वी.सी के माध्यम से), पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा श्री राजेश त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी छिंदवाड़ा श्री पार्थ जैसवाल, वनमण्डलाधिकारी पूर्व, पश्चिम व दक्षिण, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी. बोपचे, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व श्रीमती अंकिता त्रिपाठी व उप संचालक जनसंपर्क श्रीमती नीलू सोनी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, पांढुर्णा सुश्री नेहा सोनी, परासिया श्री पुष्पेन्द्र निगम, सौंसर श्री सिध्दार्थ पटेल व जुन्नारदेव सुश्री कामिनी ठाकुर वी.सी के माध्यम से शामिल हुईं।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों द्वारा राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, उनकी वरी लिस्ट पूछी गई एवं सुझाव भी लिए गए। सामान्य प्रेक्षक श्री बेहेरा ने राजनैतिक दलों से अपना संपर्क नंबर साझा करते हुए कहा कि निर्वाचन के संबंध में उनके संपर्क नंबर पर बेझिझक होकर संपर्क कर सकते हैं, साथ ही सर्किट हाउस के कक्ष क्रमांक-1 पर निर्धारित समय दोपहर 12 से 1 बजे के बीच भी मुलाकात कर अपनी वरी लिस्ट साझा कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील भी की। लोकसभा निर्वाचन-2024 के चुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री विकास वैभव ने कहा कि यदि पुलिस से संबंधित कोई मामले हों तो प्रकरणों को संज्ञान में लाया जाए, क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर लगातार निगरानी रखी जानी अनिवार्य है। मतदाता को उनकी स्वेच्छा के विपरीत मतदान से प्रभावित करने की स्थिति में प्रशासन द्वारा नियमानुसार सख्ती बरती जायेगी। उन्होंने भी अपना संपर्क नंबर साझा करते हुए कहा कि आप सभी मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी साझा कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने भी विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बाते रखीं और सुझाव भी दिए।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अवगत कराया कि सभी सेक्टर आफिसर द्वारा आवंटित मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लिया गया है, मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिले के सभी निगरानी दल सक्रिय हैं, निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान जिले में सम्पन्न हो, इस हेतु सभी स्तर पर प्रयास कराये जा रहे हैं। बैठक में उपस्थित एक राजनैतिक दल के प्रतिनिधि द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतदान गर्मियों में होने के कारण मतदान केन्द्रो में गर्मी से बचाव हेतु प्रयास किये जाने के संबंध में सुझाव दिये गये। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मतदान केन्द्रो में गर्मी से बचाव हेतु छाया एवं पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में 110 पिंक मतदान केंद्र और 750 मिक्स मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके इस पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में सभी प्रकार की जनसभा, रैलियों, जुलूस आदि की अनुमति हेतु सुविधा एप की जानकारी दी गई और बताया गया कि एप के माध्यम से अनुमतियां स्थल की उपलब्धता के आधार पर प्राप्त की जा सकेंगी। बैठक में उपस्थित एक राजनैतिक दल के प्रतिनिधि द्वारा संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी चाही गई, इसके संदर्भ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभ्यर्थी के फाइनल होने के उपरांत संवेदनशील मतदान केंद्रो की जानकारी दी जा सकेगी। वरी लिस्ट के आधार पर मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा प्रदान किये जाने की जानकारी दी गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में 1500 से अधिक मतदाता वाले सहायक मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र 126- छिंदवाडा के 4 मतदान केन्द्र एवं विधान सभा क्षेत्र 125-सौंसर के एक मतदान केन्द्र सहित कुल 5 सहायक मतदान केन्द्रों का अनुमोदन दिया गया है एवं विधानसभा क्षेत्र 127-परासिया के 4 मतदान केन्द्रों के भवन डिस्मेंटल होने की स्थिति में भवन परिवर्तन के प्रस्ताव का आयोग द्वारा अनुमोदन दिये जाने की जानकारी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि को दी गई। साथ ही बताया गया कि 30 मार्च 2024 को अभ्यर्थी के नाम वापसी के उपरांत अभ्यर्थी फाइनल होने के उपरांत अभ्यर्थियों को जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी को निर्वाचक नामावली की प्रति उपलब्ध करा दी जायेगी।

