छिंदवाड़ा/ 14 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा के नेतृत्व और स्वीप प्लान नोडल अधिकारी चौरई श्री विजय पवार के मार्गदर्शन में आज मतदान केंद्र क्रमांक 124 कौआखेड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं से गृह भेंट कर उन्हें लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
स्वीप प्रभारी श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि वर्तमान में खेतों में गन्ना कटाई व अन्य कार्य चल रहा है, इसीलिए कृषक व कृषि मजदूर खेतों से दोपहर 12 बजे घर आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुये बूथ लेवल अधिकारी श्री बलराम बरकोरिया और श्री प्रह्लाद चौरिया द्वारा नई बस्ती, पेंच मोहल्ला व इंदिरा आवास टोला में स्कूली बच्चों के साथ गृह भेंट की गई और मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही सभी मतदाताओं से आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई। इस दौरान सर्वश्री मोहन मेहडोले, रामसिंग मालवी, निरपत, कालूराम, दौलतराम, ओमकार, सुनील, दिव्यांग पोहपसिंह कुडोपा, श्रीमती भागरथी बाई, श्रीमती संगीता सरयाम, श्रीमती उर्मिला बाई, श्रीमती रामवती बाई, श्रीमती सलिता बाई, श्रीमती सुमन बाई, श्रीमती देवकी बाई व सुधीर यादव से गृह भेंट की गई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला बाई व आशा कार्यकर्ता श्रीमती ममता बाई से संपर्क किया गया।

