छिंदवाड़ा/ 15 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत गत दिवस शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव का निरीक्षण किया गया और मतदान सामग्री को सुरक्षित रखने के लिये इस परिसर में स्ट्रांग रूम बनाने व मतदान दलों के लिए पार्किंग स्थल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद पंचायत जुन्नारदेव के सभाकक्ष में खंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली तथा लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री रश्मि चौहान, नायब तहसीलदार जुन्नारदेव श्री राजीव नेमा, नायब तहसीलदार तामिया सुश्री योगिता वाजपेई, थाना प्रभारी श्री राकेश सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राघवेन्द्र लिल्होरे, बीएमओ डॉ.रवीन्द्र बाथम व अन्य खंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बैठक में लोकसभा निर्वाचन की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन संबंधी कार्य करने, सभी शासकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने एवं अन्य कार्यो को समय सीमा में करने के निर्देश दिये।
एसडीएम व तहसील कार्यालय और अन्य कार्यालयों का निरीक्षण- बैठक के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने एसडीएम और तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया । उन्होंने एसडीएम और तहसील न्यायालय में राजस्व प्रकरणों व अभिलेखों का अवलोकन किया तथा कार्यालयों में व्यवस्थित रूप से रिकार्ड पाये जाने पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने पूर्व में जुन्नारदेव में एसडीएम के पद पर पदस्थ रहने के दौरान इस कार्यालय से जुड़ी यादें भी ताजा की और अपने अनुभव साझा किये । उन्होंने शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव से वार्ड क्रमांक-5 की पुलिया तक बन रही डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

