हिंदू धर्मावलंबियों से की जा रही अवैध वसूली
शासन प्रशासन की चुप्पी दे रही कई सवालों को जन्म
मनेश साहू संपादक एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष 9407073701
होशंगाबाद/पचमढ़ी ---- वर्तमान में प्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक महादेव मेला जारी है । यह मेला 1 मार्च से 8 मार्च तक विधिवत जारी रहेगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जहां शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्थाएं मुहिया करने का काम किया जा रहा है, वहीं इसके विपरीत प्रशासनिक ठेके जो ठेकेदार को दिए गए हैं उनमें भारी लूट मची हुई है। महादेव के इस सुप्रसिद्ध मेले में लाखों की संख्या में हिंदू धर्मावलंबी पहुंचते हैं। वर्तमान में हिंदू धर्म के लोगों को ठगने का कार्य ठेकेदार द्वारा बड़ी आसानी से किया जा रहा है, जिसका स्पष्ट नजारा पचमढ़ी छावनी परिषद के पास स्थित पार्किंग में देखा जा सकता है, जहां छावनी परिषद के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते महादेव के भक्ति कहां से परेशान हो चले हैं।
*पार्किंग में हो रही दोगुनी वसूली* ------ महादेव मेला पहुंचने वाले श्रद्धालु जो पचमढ़ी होकर चौरागढ़ पहुंच रहे हैं वह पार्किंग में खुद को ठगी महसूस कर रहे हैं, क्योंकि पार्किंग का शुल्क मात्र ₹50 निश्चित है और पार्किंग ठेकेदार श्रद्धालुओं से ₹100 की वसूली कर रहा है, कई जगह पार्किंग निशुल्क है वहां भी ठेकेदार के गुर्गे अपनी गुंडागर्दी कर वसूली कर रहे हैं, ऐसे में मेल पहुंचने वाले हिंदू धर्म के लोग खासे परेशान है और हिंदू धार्मिक संगठनों से भी उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
*खुलेआम अवैध वसूली* ---- अवैध वसूली का खेल खुलेआम जारी है जिस ओर न तो शासन प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है और ना ही जनप्रतिनिधि इसको लेकर आवाज उठा रहे हैं, ऐसे में अब महादेव के भक्त जाए तो कहां जाएं। जागरूक भक्तों द्वारा इसे लेकर आवाज उठाई जाती है तो ठेकेदार के गुंडे गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं और लड़ाई झगड़े की नौबत खड़ी हो जाती है, ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, जहां पार्किंग शुल्क लगता ही नहीं वहां भी पार्किंग शुल्क देने को श्रद्धालु विवस है। छिंदवाड़ा जिले के अनेकों श्रद्धालुओं से अवैध उगाही की जा रही है, इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र से पचमढ़ी आने वाले शिव के भक्त भी इन अवैध वसूली कर्ताओं से से परेशान है। पचमढ़ी छावनी परिषद मार्केट में मोटरसाइकिल पार्किंग के पैसे नहीं लिए जाते हैं किंतु छिंदवाड़ा जिले के एक पत्रकार से अवैध रूप से ₹100 की वसूली कर उसे रसीद भी दी गई है जिसकी शिकायत पत्रकार द्वारा शासन प्रशासन सहित अन्य जगहों पर की गई है जिसके बाद उक्त स्थल से पार्किंग हटा दी गई है। मेले में पहुंचने वाले आम श्रद्धालुओं ने मध्य प्रदेश शासन और स्थानीय प्रशासन से मेले में हो रही अवैध वसूली को रोकने की शीघ्र ही मांग की है जिससे मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हो सके।
*इनका कहना है -----*
पचमढ़ी छावनी परिषद पचमढ़ी मार्केट में मोटरसाइकिल पार्किंग फ्री है किंतु पत्रकार होने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा मुझे अवैध रूप से ₹100 की वसूली की गई है मेरे द्वारा ₹100 देने के उपरांत रसीद ली गई है मेरे द्वारा पचमढ़ी पत्रकार साथी को फोन पर चर्चा की गई उनके द्वारा अधिकारियों से चर्चा की गई जिसके बाद शासन प्रशासन हरकत में आया और उक्त स्थल पर पार्किंग बंद की गई है इस तरह की अवैध उगाई पर तत्काल ही रोक लगाई जानी चाहिए।
मनेश साहू
जिला अध्यक्ष
मीडिया संगठन छिंदवाड़ा
9407073701
*पचमढ़ी से संवाददाता अविनाश साहू*
पचमढ़ी में छावनी परिषद पार्किंग का आवंटन करती है सैलानियों एवं श्रद्धालुओं के लिए कार पार्किंग का ₹50 निर्धारित किया जाता है। बाइक की कोई भी पार्किंग शुल्क नहीं है फ्री है इसके बाद भी मनेश साहू पत्रकार जी से एक दिन के₹100 वसूल किया गया। पार्किंग किसी विनय चौकशे की बताई जा रही है।

