जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत के लकड़ी की पुलिया वाले नाले में डूबने से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई है जुन्नारदेव थाने से मिली जानकारी अनुसार मृतिका सुनीता कुमरे पति गणेश कुमरे निवासी ग्राम मोरकुंड थाना जुन्नारदेव की रहवासी थी मृतिका अपने परिवार से अलग रहकर जीवन यापन करती थी वह अत्यधिक शराब का सेवन करती थी मृतक के पति ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि महिला अत्यधिक शराब का सेवन करती थी इसलिए परिवार उससे अलग रह रहा था वह अकेले ही खेत आना जाना करती थी पुलिया के पास सकरा पगडंडी रास्ता होने के चलते महिला की पैर फिसलने से मौत हुई होगी। संपूर्ण मामले की जांच चौकी अंबाड़ा थाना जुन्नारदेव प्रधान आरक्षक 750 शिवबती द्वारा की जा रही है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
नाले में मिला महिला का शव, डूबने से हुई मौत
March 05, 2024
0
नाले में मिला महिला का शव, डूबने से हुई मौत
Tags

