जुन्नारदेव --- पंडित रविशंकर शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में लग रहा शहर का सबसे पुराने निजी स्कूलों में से एक अरविंद विद्यालय की अनियमितता की जांच करने शनिवार को जिला शिक्षा विभाग की टीम सहायक संचालक पीएल मेश्राम के दिशा निर्देशन में शहर पहुंचकर, अरविंद विद्यालय पहुंची इस दौरान टीम ने विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सबिता घोष से स्कूल के संदर्भ में चर्चा की ओर रिकार्ड भी घंगाले, इसके बाद नपा कार्यालय पहुंची शिक्षा विभाग की टीम ने नपा अध्यक्ष रमेश सलोडे से चर्चा की ओर नपा सीएमओ के लिए एक पत्र भी नपा कार्यालय में सौंपा है। उल्लेखनीय है की वर्ष 2014 में अरविंद विद्यालय को नपा ने अपने अधीन कर लिया था। उसके बाद पिछली परिषद में तात्कालिक अधिकारियो और कर्मचारियों ने सरकार से मिलने वाली ग्रांट और बच्चों की फीस में जमकर भ्रष्टचार किया और बाद में इस स्कूल को कंगाल कर वापस प्रभारी प्राचार्य को सौंप दिया था। इस स्कूल के मलिकाना हक को लेकर अभी मामला कोर्ट में भी चल रहा है। शहर के आम नागरिकों ने इस स्कूल के नगर पालिका के अधीन करने और फिर वापस स्कूल को सौंपने के दौरान हुई आर्थिक अनियमितता की भी निष्पक्ष जांच की मांग की है। गौरतलब हॉकी वर्तमान में अरविंद विद्यालय स्कूल नगर पालिका के भवन में संचालित हो रहा है ऐसे में नगर पालिका द्वारा निजी संस्थान को स्कूल संचालक के लिए दिए जाना भी कई सवालिया निशान खड़े कर रहा है फिलहाल स्कूल की संबद्धता 2025 तक यथावत है आगे इस स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के भविष्य पर भी खतरा मंडरा सकता है
अन्य स्कूलों का भी किया निरीक्षण ---- जिला शिक्षा विभाग की टीम ने अरविंद विधायक के अतिरिक्त नपा द्वारा संचालित पंडित रविशंकर शुक्ल विद्यालय,और अल्प भाषी स्कूल का भी निरीक्षण कर किया है। इस दौरान जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक पीएल मेश्राम,लेखपाल दिनेश वर्मा, बीआरसी अरविंद डेहरिया, बीईओ जोशी सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।

