छिंदवाड़ा को अपने माटी के लाल को संसद में पहुंचाने का मौका मिला है इसे अपने हाथ से जाने ना दें : सुश्री कविता पाटीदार ये केवल संकल्प पत्र नहीं है ये छिंदवाड़ा की आकांक्षाओं का संकल्प है जिसे हम 1 वर्ष में पूरा करेंगेः बंटी विवेक साहू
छिंदवाड़ा। भाजपा प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष डा शेषराव यादव भाजपा लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर एवं लोकसभा चुनाव संचालक विजय झांझरी द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया गया। संकल्प पत्र जारी करने के साथ उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार ने कहा कि छिंदवाड़ा को अपने माटी के लाल को संसद में पहुंचाने का मौका मिला है इसे अपने हाथ से जाने ना दें। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व को दुनिया ने स्वीकारा है। हम पहले कहा थे और अब कहां आ गए इस पर विचार करना जरूरी हो गया है। पहले हम अर्थव्यवस्था में पिछड़े देशों में गिने जाते थे, अब हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और जल्दी ही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से छिंदवाड़ा की जनता से निवेदन करती हूं कि आप बंटी साहू को जिताएं और देखें ये भाजपा की डबल इंजन की सरकार जिले का कैसा विकास करते है।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कह कि वर्षों से एक परिवार छिंदवाड़ा में परिवारवाद की राजनीति चला रहा है। उनका छिंदवाड़ा विकास एक छलावा है। विकास के नाम पर ना यहां स्तरीय स्कूल कालेजों की पर्याप्त संख्या है ना यहां रोजगार के लिए उद्योग धंधे हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने छिंदवाड़ा को बहुत कुछ दिया है लेकिन गलत नीतियों के कारण हम उनके उपयोग से वंचित हैं। एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार छिंदवाड़ा में इतना कोयले का भंडार है कि आने वाले 100 सालों में भी खत्म नहीं होगा। लेकिन नाथ परिवार के करीबी कोल माफियाओं के कारण खदाने बंद होती गई। भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा कि ये छिंदवाड़ा का अलग संकल्प पत्र है जिसे हमें 1 साल में पूरा करना है, यही हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि हम सभी अवगत है कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में सातों विधानसभा क्षेत्रों और लगातार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रतिनिधित्व होने के कारण पूरा छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिला विकास के पथ पर पिछड़ गया है। हालत यह है कि निर्वाचित सांसद और विधायक अपने क्षेत्र की आवाज विधानसभा और संसद में नहीं उठा पाते है। इसके अलावा सरकार के समक्ष भी कोई कार्ययोजना पेश नहीं कर पाते। इसके चलते हमें वह प्रोजेक्ट और विकास कार्य नहीं मिल पाते हैं, जिनकी जनता अपेक्षा करती रही है। इसके अलावा पेयजल, सड़क, रोजगार, शिक्षा, उद्योग समेत अन्य सेक्टर में भी आ रही समस्याओं के निराकरण में उनकी उदासीन भूमिका देखी गई है। इससे आम जनता को सिर्फ भटकना ही हाथ लगता है। आपके जन समर्थन और आशीर्वाद से हम इस बार निश्चित ही लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे और स्थानीय विकास की सभी आकांक्षाओं को पूरी करेंगे। हमारा यह घोषणा पत्र निश्चित ही मोदी जी की गारंटी है। देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ हम सभी मिलकर इन प्रस्तावित विकास कार्य को करेंगे। आपका बंटी सहज सुलभ होने पर आपको कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ये केवल संकल्प पत्र नहीं है ये छिंदवाड़ा की आकांक्षाओं का संकल्प है जिसे हम 1 वर्ष में पूरा करेंगे।

