भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सत्येन्द्र ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा रूपए बटवाने की निर्वाचन आयोग से की शिकायत
छिंदवाड़ा। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सत्येन्द्र ठाकुर व्दारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ के निर्देश पर उनके पदाधिकारी जिला कांग्रेस महामंत्री व मोहखेड़ विकासखंड के पर्यवेक्षक गिरिश साहू एवं उनके पदाधिकारी सहयोग रघुवीर मोहने के द्वारा ग्रामी बीसापुर में रूपये बांटते पकड़ाए जाने एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूर्व में भी नकुलनाथ एवं कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा लगातार मतदाताओं को प्रलोभित करने की शिकायतें निर्वाचन अधिकारी महोदय के समक्ष की जा रही है जिसे देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ एवं कांग्रेस पदाधिरियों के निवास तथा वाहन की सतत् जांच किए जाने बाबद् की गई है । श्री ठाकुर ने अपनी शिकायत में लिखा है कि भाजपा की मांग है कि कांग्रेस और नकुलनाथ के ठिकानों की जांच की जाए कांग्रेस पार्टी धनबल के आधार पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। नोट बांटने का खुलासा होने से यह सिद्ध ही गया है कि यह लोगों को पैसों का लालच देकर वोट खरीदने में जुटी है। कांग्रेस का लोकतंत्र पर विश्वास ही नहीं है। कांग्रेस जिला महामंत्री गिरीश साहू को बीसापुर गांव में रुपए बांटते हुए गिरफ्तार किया गया है। वहीं कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मोहखेड रघुवीर मोहने फरार हैं। गिरीश साहू के पास से 4,94,000/-रुपये की राशि पुलिस और प्रशासन ने जब्त किए है, जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है व मतदाताओं को पैसे देकर प्रलोभित करने का स्पष्ट कृत्य है, भारतीय जनता पार्टी लगातार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व प्रत्याशी नकुलनाथ इस प्रकार के कृत्यों तथा आचार संहिता उल्लंघन की लगातार शिकायत दर्ज करवाई रही है । हमें जानकारी लगी है कि नकुलनाथ व कमलनाथ एवं इनके कुछ लोगों द्वारा अपने शिकारपुर स्थित निवास स्थान व इनके पदाधिकारियों के निवास से लगातार धन राशि व शराब एवं अन्य सामग्री बांटी जा रही है एवं उनके निवास स्थान पर आने-जाने वाले वाहनों की भी उचित जांच की जाये।
यह कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार नकुलनाथ उनके परिजनों एवं कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस विधायकों द्वारा क्षेत्र में जनता को प्रलोभित किये जाने को लेकर शिकायतें जिला निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष दर्ज करवाई जा रही है। वर्तमान में उनके पास से राशि प्राप्त होने से स्पष्ट हो गया है कि जो शिकायतें भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दर्ज करवाई जा रही है यह पूर्णतः सत्य है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि नकूलनाथ, कमलनाथ के शिकारपुर स्थित निवास व कांग्रेस पदाधिकारियों के निवास जहां से धनराशि व शराब का सतत वितरण किया जा रहा है कि जांच करवाई जाए।
ऐसी स्थिति में निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि रघुवीर मोहने की कॉल डीटेल निकलवाकर उक्त दूषित वित्तीय प्रणाली की जांच किया जाना आवश्यक है। साथ ही साथ नकुलनाथ व कमलनाथ के बंगले एवं स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों की उचित जांच किया जाना उचित होगा एवं दोषियों के विरुद्ध तत्काल दाण्डिक कार्यवाही की जायें।