डायल 100 बुलाने के बाद आरोपी भागे
छिंदवाड़ा ------अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंगोड़ी चौकी की ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्राम गाडराढाना में बीती रात एक बारात पहुंची। बारात की कुछ गाड़ियों पर रात्रि लगभग 1:00 बजे वापसी के दौरान ग्राम गाडरढाना में ही कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर दिया गया। गाड़ियों पर लगातार पत्थर बरसाए गए जिससे दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हुई है, वही किसी के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब कृत्य गांव के ही पीयूष कहार और उसके साथियों द्वारा किया गया है। गाड़ियों पर हमले की सूचना प्राप्त होने पर डायल 100 से आरक्षक सूरज सिंह राजपूत और विनोद कुमार नागर मौका स्थल पर पहुंचे, जिन्होंने जांच पड़ताल की वहीं ग्राम के रामप्रसाद मालवीय द्वारा बताया गया कि उक्त हमले में गांव का ही पीयूष कहार और उसके साथी शामिल है। रात्रि में डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मियों द्वारा जानकारी लेकर मामले को संबंधित थाना क्षेत्र को सौपा गया है।

