सच की आंखे उमरेठ :-परासिया में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला परासिया द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्व धान में विशाल मोटरसाइकिल शोभा यात्रा का आयोजन श्री श्री काली मंदिर जाटाछापर से सिद्ध पीठ हनुमान धाम कोसमी तक किया जाएगा। भगवान श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित इस वाहन रैली में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से श्री हनुमान जी महाराज को उनके जन्मोत्सव पर 101 किलो का लड्डू अर्पित किया जाएगा। विशाल वाहन रैली के संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की विभाग संयोजक श्रीमती किरण शर्मा के द्वारा बताया गया कि शोभायात्रा का प्रारंभ जाटा छापर काली मंदिर दोपहर 11:00 बजे शोभायात्रा एकत्रीकरण के साथ ही होगा। सेंट्रल स्कूल चांदामेटा समय 4:00 बजे से कोसमी के लिये प्रस्थान करेगी। सभी हिन्दू धर्म प्रेमी एवं सकल हिंदू समाज ज्यादा से ज्यादा संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील बजरंग दल, विश्व हिन्दु परिषद के सदस्यों द्वारा की गई है।

