"जीतेंगे तो नाथ ही "
सघन जनसम्पर्क के दौरान जुन्नारदेव विशाला, गारादेही, पटनिया, उमराडी, छाबडा, गोरखघाट में बोले विधायक सुनील उइके
जुन्नारदेव
यह चुनाव कांग्रेस की प्रतिष्ठा का चुनाव है । हमने अपने नेता कमलनाथ जी और नकुल नाथ जी का तब भी साथ नही छोड़ा जब देश मे दूसरी ही लहर थी । इस चुनाव में भी कमोबेश यही स्थिति है । कहते है संकट के समय मे ही सच्चे मित्र हमदर्द की पहचान होती है । पूरे जिले छोड़ प्रदेश भर में ऐसी कई जगह थी जहाँ नाथ जी की मांग रही लेकिन उन्होंने छिंदवाड़ा को दिल से अपनाया । जैसे हर मुसीबत संकट के वक्त माता पिता के बाद हमे उनसे ही मदद की उम्मीद रहती है। वैसे ही अभी उन्हें हमारे साथ की जरूरत है। ध्यान रखे कि इस चुनाव में जिले के जमीनी और असली कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की पहचान हो रही है । सत्ता धारी दल के लोग हमारे लोगो पर सदस्यता दिलाने के बहाने मानसिक दबाव बना रहे है । लेकिन इससे हमें घबराने या विचलित होने की जरूरत नही है क्योंकि जीतेंगे तो नकुल भैया ही ।
जुन्नारदेव के ग्रामीण क्षेत्र के गाँवो में यह बात विधायक सुनील उइके ने ग्रामीण कार्यकर्ताओ से कही। विधायक जुन्नारदेव विशाला, गारादेही, पटनिया, उमराडी, छाबडा, और गोरखघाट में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुँचे थे । उन्होंने कहा भाजपा इन दिनों कांग्रेस के बड़े से लेकर से सरपंचो तक दबाव बनाकर उन्हें अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही है । लेकिन जिले की जनता कमलनाथ जी और नकुल भैया के साथ है । जिले के एक एक गांव और घर घर से उनके पारिवारिक सम्बन्ध इसके सबूत है । उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा आप लोग बगैर आत्मविश्वास और आपा
खोए काम कीजिए हमे जनता का आशीर्वाद और स्नेह जरूर मिलेगा ।
दौरे में विधायक सुनील उइके के साथ जगदीश नर्रे, शंकर कुमरे, अनिल मिगलानी, अरूण साहू, टीकाराम पवार, अजय धुर्वे, देवेन्द्र अग्रवाल, सावित्री साहू, निरज साहू, कुसमा अहाके, जमलो बाई, जितेन्द्र डेहरिया, विकास बारसिया, विजय बारसिया, चंदन बारसिया, मनाराम दिवान, दिलीप सरयाम, संदीप सरयाम, हंसलल बारसिया, आकाश सरयाम, भभूत यदुवंशी, राजाराम यदुवंशी, सुरेश उइके, गौतम यदुवंशी चिन्टू नर्रे, विकास भारती सुनील शीलू बुदनशाह बरकडे सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन शामिल थे ।

