ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का दौर जारी कहीं फसलों को नुकसान तो कहीं घरों की छत उड़ने की खबर
छिंदवाड़ा - समूचे जिले में गर्मी के बीच बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार रात हुई बारिश के बाद सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे तो दोपहर के समय धूप छांव का दौर जारी रहा लेकिन ग्रामीण इलाकों में हवा के साथ झमाझम बारिश हुई इस दौरान ग्राम रिछेडा और ग्रामीण इलाकों के क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई बारिश और ओले के छोटी-छोटी बूंद गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में गेहूं की फसल कटी हुई रखी है जिसमें पानी लगने से किसानों को नुकसान का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन पूरे प्रदेश में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है। सोमवार को आने को ग्रामीण अंचलों में तेज आंधी तूफान से नुकसान की खबर भी आ रही है वही बिजली गिरने से भी नुकसान की बात सामने आई है फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक-दो दिनों तक मौसम का हाल यूं ही बना रहने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

