आपके काम कभी नहीं रूकेंगे यह मेरा वादा है- प्रियानाथ
-परासिया कांग्रेस कार्यालय में हुआ आयोजन
छिन्दवाड़ा:- परासिया कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रियानाथ ने कहा कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का कोई काम कभी नहीं रूकेगा। आपकी परेशानियों को सुनकर श्री कमलनाथ जी व श्री नकुलनाथ जी तक पहुंचाना ही मेरे जिम्मेदारी है ताकि चुनाव उपरांत उनका निराकरण किया जा सके।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुये श्रीमती प्रियानाथ ने कहा कि मेरे पिता आदरणीय श्री कमलनाथ जी को आपका प्यार और विश्वास मिला जिसकी दम पर उन्होंने निरंतर जिले के विकास में 45 वर्ष समर्पित कर दिये। मेरा आप सभी से यही निवेदन है कि वहीं स्नेह आपके बेटे व भाई नकुलनाथ जी को भी मिले ताकि वे भी आगे आने वाले 45 वर्ष तक जिले की सेवा कर सके। श्रीमती प्रियानाथ न अपने उदबोधन में आगे कहा कि जिले की मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिये श्री नकुल-कमलनाथ निरंतर कार्य कर रहे हैं। जो भी कार्य हो रहे हैं वे व्यक्तिगत प्रयासों से जारी है, किसी शासकीय योजना या फिर मद से नहीं हो रहे हैं इसीलिये मैं आपसे यह कह रही हूं कि आगे भी आपके कोई काम नहीं रूकेंगे। उन्होंने उपस्थित माताओं व बहनों से अपील की कि आगामी 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर श्री नकुलनाथ जी को पुनः विजयी बनायें ताकि हमारे जिले की विकास यात्रा सतत जारी रहे।

