*सारणी* - राष्टीय स्टार प्रचारक हरीश साहू छिन्दवाड़ा ने जानकारी देते हुए बतलाया कि मेरी मां कर्मा जैसी सनातनी, धार्मिक और संस्कारवान फिल्म का निर्माण आज उस दौर में हो रहा है जब फिल्मों में केवल अश्लीलता परोसी जा रही है ।1975 की जय संतोषी माता के 50 साल बाद ऐसी सामाजिक मूल्यों की फिल्म दिनांक 5 अप्रैल 2024 को रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए बैतूल जिले के सारणी में कल हुए कार्यक्रम में फिल्म की नायिका कुकीज़ स्वैन, श्री रविकरण जी साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड केबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त, डी एन साहूजी & यू के साहू फिल्म निर्माता, श्री गुलाब सिंह गोल्हानी जी फिल्म के राष्ट्रीय प्रभारी, श्री किशोर कुमार लहरपुरे राष्ट्रीय समन्वयक, जे पी साहू इन्दौर, राजा बालाराम साहू, श्रीमती रश्मि साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष, विक्की साहू अध्यक्ष नगर पालिका शाहपुर,भुनेश साहू बोरदेही प्रभारी म प्र, महाराष्ट्र, विपिन साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज बैतूल,नवीन साहू, संजय साहू आमला,प्रकाश साहू के साथ 106 गांव के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री लखन साहू अध्यक्ष साहू
समाज सारणी द्वारा किया गया।मंच का संचालन हेमन्त डोहरे द्वारा किया गया साथ ही 5 अप्रैल को भारत देश के हजारों टाकीज में एक साथ रिलीज हो रही फिल्म माँ कर्मा के कर्मयोग पर आधारित फिल्म मेरी माँ कर्मा को अधिक से अधिक देश बासियों से सपरिवार देखने की अपील की गई

