जुन्नारदेव ----- बे मौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बारिश के चलते कई मौसमी फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है जिसमें डंगरे की फसल मुख्य है। विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई डंगरे की फसल बारिश के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुर्रीकला, खारी, नकटिया ग्रामीण अंचलों में खेतों में लगी फैसले बुरी तरह प्रभावित हुई है। ग्राम खारी के कृषक रोहित पवार ने बताया कि जितनी लागत लगी थी उतनी भी निकलना मुश्किल हो गया है बे मौसम हुई बारिश ने फसलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। किसान की लगभग डेढ़ एकड़ में लगी फसल को खासा नुकसान पहुंचा है वर्तमान में लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेट ₹10000 टन चल रहे हैं डेढ़ एकड़ में लगभग ₹80000 की लागत लगाई गई थी साथ ही मेहनत अलग से अब लागत ही निकलना मुश्किल हो गया है। किसान मौसम की मार को नुकसान के लिए जिम्मेदार बताया है।

