गर्भवती महिलाओं को भेंट के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित सलाह दी गई
जुन्नारदेव - ग्राम पंचायत रिछेड़ा तथा ग्राम मडुआ, डोरली, धमासिया के केंद्र की गर्भवती महिलाएं को स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी दी गई जिसमें प्रथम तिमाही की महिलाओं को फोलिक एसिड का सेवन करने की सलाह दी गई एवं हरी पत्तेदार सब्जियां, आरण्युक्त भोजन, खट्टी चीज खाने के लिए बताया गया जैसे ही दूसरी तिमाही शुरू हो आयरन फोलिक एसिड, क्रिमिनेशन एवं टीके लगवाने की बात की कही गई। तीसरी तिमाही में जो महिलाएं हैं उन्हें दूसरा टीका लगाने के लिए बताया गया। पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी गई हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन युक्त भोजन करने की सलाह दी गई। क्रमिनाशक गोलियां खाने की सलाह भी दी गई। विभाग द्वारा मिल रहे पोषण आहार का सेवन प्रतिदिन थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाने की बात बताई गई। अगर किसी प्रकार की समस्या आए तो तत्काल आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता के सहयोग लेने की सलाह बताई गई जिसमें भारती अमरवंशी पर्यवेक्षक, बिंदु माहोरे परिवेक्षक जुन्नारदेव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रत्ना धुर्वे, सुंदरबाई, किरण यदुवंशी,अनिता सूर्यवंशी, सुशीलाबाई के साथ में ग्राम की गर्भवती महिलाएं उपस्थित रही तथा समूह की अध्यक्ष जमीला मालवी भी उपस्थित रही।

