लाखों का हुआ नुकसान, नहीं हुई कोई जनहानि
जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलावर खुर्द मैं तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर जारी रहा आंधी तूफान ने इस कदर कहर बरपाया कि लगभग दो दर्जन मकान की सीमेंट शीट पूरी तरह से उड़ गई। ग्राम पंचायत सरपंच शंभू सरेयाम व सचिव इंद्र कुमार विश्वकर्मा से मिली जानकारी अनुसार ग्राम के लगभग 20 से 22 घरों की सीमेंट शीट उड़ चुकी है जिसकी सूचना पटवारी को दे दी गई है लाखों का नुकसान ग्रामीणों को हुआ है।
इन ग्रामीणों के घर की सीमेंट शीट उड़ी ---- ग्राम पटनिया के जंगल सिंह का मकान की पूरी सीट उड़ गई एवं ग्राम बिलावर खुर्द में रामाधार यदुवंशी, विक्रम उईके, राकेश आमिर्वंशी, मुकेश विश्वकर्मा, रामदयाल यदुवंशी, गंगाराम यदुवंशी, कृष्ण यदुवंशी, नरेश यदुवंशी, बालकिशन यदुवंशी, भभूत यदुवंशी, जुगनी यदुवंशी, राजेश साहू , सहित अन्य ग्रामीणों के घरों की सीमेंट सिम उड़ी है जिनसे उन्हें भारी नुकसान हुआ है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

