-मेरे जिले के नौजवान रोजगार से जुड़े इसलिये स्किल सेन्टरों की स्थापना की
छिन्दवाड़ा:- जिले का विकास घोषणा या फिर वादा करने से नहीं होता, किसी भी क्षेत्र की उन्नति व प्रगति के लिये आवश्यक होता है कि लक्ष्य को निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिये निरंतर कार्य किया जाये, मैंने आप सभी के सहयोग से यही किया है। कभी घोषणायें नहीं की और वादे भी नहीं किये, क्योंकि मेरे इरादे सच्चे हैं। आज तक जो भी किया वो दिल से किया और रिश्ते भी दिल से निभाये हैं। उक्त उदगार आज मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा के धनौरा व अमरवाड़ा नगर में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये कहे।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आयोजित दोनों ही जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरे जिले के नौजवान रोजगार से जुड़े इसीलिये मैंने देश के प्रसिद्ध स्किल सेन्टरों की स्थापना करवाई। सभी सेन्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के युवा रोजगार से जुड़ रहे हैं। स्थानीय स्तर के साथ ही नगर व महानगरों में भी हमारे जिले के युवा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आज सबसे बड़ी चुनौती युवाओं के रोजगार की है जिस पर वर्तमान सरकारें ध्यान नहीं दे रही। माता-पिता बड़े अरमानों से अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और जब शासकीय नौकरी के लिये भर्तियां खुलती है तो पता चलता है कि घोटाला हो गया। एक ओर वे लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं भविष्य के सपने दिखाते हैं तो वहीं दूसरी ओर घोटाला कर हमारे जिले, प्रदेश व देश के भविष्य को ही अंधकार में डाल रहे हैं। अखिर यह कौनसी रोजगार की नीति है जिसमें नौजवानों से फीस ली जाती है, परीक्षायें भी आयोजित कराई जाती है किन्तु परीक्षा परिणाम आने से पहले ही घोटाला हो जाता है। गत 20 वर्षों में व्यापमं से लेकर पटवारी भर्ती घोटाला के बीच में इतने घोटाले हुये हैं कि निर्दोष युवाओं व उनके माता-पिता विभिन्न तरह से परेशान रहे हैं। कई दुखद घटनायें भी इस दौरान हुई, लेकिन सरकार ने कोई सुधार नहीं किया आज भी वही स्थिति है।
मेरे लिये तो आप ही सबकुछ हो:-
आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने कहा मेरे लिये तो सबकुछ मेरे जिले की जनता ही है। उनका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है जिसके बल पर छिन्दवाड़ा को नई पहचान मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिले के मंजरे-टोलों तक सड़कों का जाल, नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, हॉर्टिकल्चर कॉलेज सहित सिंचाई की परियोजनायें व अनेकों कार्य हुये हैं जिसके गवाह आप सभी है। मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि यही प्यार और आशीर्वाद नकुलनाथ को भी मिले इसके लिये आप सभी 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर नकुलनाथ को पुन: सेवा का अवसर प्रदान करें। जिले में विकास कार्यों व अन्य सभी कार्यों की जिम्मेदारी आप सभी मुझ पर छोड़ दीजिये।
आयोजित जनसभाओं में ब्लॉक पर्यवेक्षक शैलू सेंगर, बरकत खान क्षेत्रीय अध्यक्ष, पारस बाथरी, शैलू सोनी, रंजीत उइके, नब्बू खान, अशोक डेहरिया, जय कुमार डेहरिया सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

