जुन्नारदेव -: ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से क्षेत्र में मनाया गया। अचानक हो रही बरसात के कारण ईद की नमाज नगर की सभी मस्जिदों में अदा की गई। जामा मस्जिद, मस्जिद आयशा, मस्जिद गरीब नवाज, मदीना मस्जिद, छोटी मस्जिद दातला माजरी अहबाबपुरा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी गई। आपसी भाईचारे के साथ ईद का पर्व श्रेत्र में मनाया गया। ईद के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं देने जामा मस्जिद में विधायक सुनील उइके, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, पार्षद अमित यादव, पूर्व पार्षद शरद कुरोलिया, थाना प्रभारी राकेश बघेल, पार्षद अरुणेश जायसवाल, रितिक चौहान, विधायक प्रतिनिधि नंदू आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

