छिंदवाड़ा दमुआ मुख्य मार्ग पर अप्पू ढाबे से जप्त की गई अवैध शराब
इसके पूर्व भी आधा दर्जन से अधिक मामले आबकारी एक्ट के तहत अप्पू ढाबा संचालक पर है दर्ज
जुन्नारदेव ---- जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में जुन्नारदेव एसडीओपी केके अवस्थी के मार्गदर्शन में जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे द्वारा होटल ढाबों पर तलाशी अभियान छेड़ा गया। गुरुवार रात्रि करीब 8:00 बजे होटल ढाबा में अवैध शराब की चेकिंग के दौरान छिंदवाड़ा दमुआ मुख्य मार्ग पर अप्पू ढाबा में तलाशी के दौरान अवैध शराब जप्त की गई होटल संचालक सलमान पर आबकारी एक्ट 34ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा दमुआ मार्ग पर स्थित अप्पू ढाबा संचालक पर आबकारी एक्ट 34ए के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। ढाबे की आड़ में अवैध शराब पर उसने का कार्य ही दुकान संचालक द्वारा किया जाता है लगातार कार्यवाही के बाद भी ढाबा संचालक अवैध शराब का विक्रय बड़े पैमाने पर करता है ढाबा संचालक पर कोई इस कार्यवाही के बाद नगर के अन्य होटल ढाबा के संचालक जो अवैध शराब परोसने का कार्य करते हैं उनमें हड़कंप मचा हुआ है।

