छिंदवाड़ा /जिले की जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र तामिया तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन शराब पार्टी हो रही हे छिंदवाड़ा जिले के तामिया अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां रात को शराब पार्टी होती है और अस्पताल प्रशासन इससे बेखबर बना हुआ है. इन कारणों से मरीज और उनके परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है.अस्पताल अराजकतत्वों का अड्डा बनता जा रहा है. आरोप है कि तामिया हॉस्पिटल के छत पर रोज रात को शराब पार्टी होती है और अस्पताल प्रशासन इससे बेखबर बना हुआ है. इन कारणों से मरीज और उनके परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है.
दरअसल,तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. एक बार फिर तामिया अस्पताल की छत पर मिली शराब की बोतले यहां आ रहे अराजक तत्व की गवाही दें रही हैं. आरोप है कि रात में हॉस्पिटल की छत पर रखी बैठने की कुर्सियों पर शराब की बोतल पानी पाउच रखे रहते हैं. साथ ही अराजक तत्व यहां आकर शराब पार्टी करते हैं.
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के छत पर जब हमारे मीडिया कर्मी गए तो शराब की बोतल और पानी का पाउच देखकर नाराजगी जाहिर की.अब देखना ये हे की प्रशासन ऐसे अराजक तत्वों पर क्या कार्यवाही कर्ता हे।

