-संकट मोचन हनुमान जी के चरणों में माथा टेककर पहुंचे मतदान केन्द्र
छिन्दवाड़ा:- लोकसभा सीट क्रमांक 16 से कांग्रेस प्रत्याशी सांसद नकुलनाथ ने आज मतदान केन्द्र पहुंचने के पूर्व सर्वप्रथम माता-पिता के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात वे पिता पूर्व सीएम श्री कमलनाथ, मां पूर्व सांसद श्रीमती अलका नाथ व धर्मपत्नी श्रीमती प्रियानाथ के साथ शिकारपुर पहुंचे। शिकारपुर स्थित अति प्राचीन हनुमान जी के मंदिर पहुंचे जहां नाथ परिवार ने संकट मोचन हनुमान जी महाराज के चरणों में माथा टेका व विधि विधान से पूजा अर्चना की तदोपरांत सांसद श्री नकुलनाथ, पूर्व सीएम श्री कमलनाथ, पूर्व सांसद श्रीमती अलका नाथ व श्रीमती प्रियानाथ ने शिकारपुर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 17 पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पूर्व सीएम श्री कमलनाथ, पूर्व सांसद श्रीमती अलका नाथ, सांसद श्री नकुलनाथ व श्रीमती प्रियानाथ ने चुनाव आयोग और मतदान केन्द्र के सम्पूर्ण नियमों का परिपालन करते हुये क्रमश: अपने मतों का प्रयोग किया। इस दौरान मीडियाकर्मियों से चर्चा में श्री नकुलनाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा की जनता और नाथ परिवार के 44 वर्ष के पारिवारिक सम्बंध है। तीन पीढ़ियों ने जिले के बदलते व संवरते हुये देखा है मुझे मेरे संसदीय क्षेत्र के परिवारजनों पर पूर्ण विश्वास है कि हमारे परिवारिक रिश्तों की डोर और मजबूत होगी। मुझे मेरे परिवारजनों का प्यार व आशीर्वाद प्राप्त होगा।

