छिंदवाड़ा।
भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार की सुबह अपनी धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी साहू एवं परिवारजनों के साथ जिला मुख्यालय स्थित छापाखाना बूथ क्रमांक- 284 में मतदान किया। इस दौरान श्री साहू ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को भरपूर प्यार और आशीर्वाद रूपी विजयी कमल भेंट करेंगे। जिससे 'विकसित भारत' संकल्प में 'विकसित छिंदवाड़ा' का स्थान सुनिश्चित हो जाएगा।
शुक्रवार को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट समेत मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा-पांढुर्ना ज़िले के 16 लाख से अधिक मतदाताओं से लोकतंत्र के चुनावी महाकुंभ में अपनी सहभागिता प्रदान कर 'विकसित भारत' के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री मोदीजी के हाथों को मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया।
भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा इस चुनाव में छिंदवाड़ा की जनता से अपार स्नेह व सहयोग मुझे मिला। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं, जिन्होंने अपना कीमती समय देकर समर्पित भाव से चुनाव प्रचार में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मेरा सहयोग किया। आप सभी मतदाता, जिन्होंने अपने अमूल्य वोट का उपयोग कर मुझे सहयोग प्रदान किया। लोकसभा छिंदवाड़ा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ जन, युवा शक्ति, मातृ शक्ति एवं पार्टी के सभी समर्पित सहयोगियों ने अभूतपूर्व स्नेह, आशीर्वाद और सहयोग दिया। भारतीय जनता पार्टी के संकल्पित प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया है, जो वंदनीय है। मैं लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के आप सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी आप सभी का सहयोग मुझे मिलता रहेगा।
लोकसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री बंटी विवेक साहू ने छिंदवाडा नगर-ग्रामीण समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थित बूथों का दौरा कर मतगणना स्थल की व्यवस्था और मतदाताओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। श्री साहू ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का शांतिपूर्ण और बम्पर मतदान के लिए आभार प्रकट किया

