दुर्गा चालीसा एवं महाआरती सम्पन्न
श्री राम नवमी पर्व के पूर्व नगर मे श्रीराम भक्तिमय वातावरण निर्मित हो इस उद्देश्य को लेकर*
*विहिप बजरंगदल मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी प्रखंड जुन्नारदेव के द्वारा प्रति मंगलवार को समस्त नगरवासियों के साथ श्रीराम मंदिर जुन्नारदेव मे सामूहिक दुर्गा चालीसा एवं महाआरती एवं प्रत्येक शनिवार को हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजन किया गया जा रहा है।*
*इस तारतम्य मे आज दिन मंगलवार सांय 7-00बजे से सामूहिक दुर्गा चालीसा का पाठ और आरती की गई जिसमे नगर के अनेक धर्मप्रेमी बंधु भी सम्मिलित हुए।*
*विश्व हिन्दू परिषद नगर के समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन करता है कि महाआरती के इस आयोजन मे समय से दस मिनट पहले अपनी उपस्थिति देकर धर्म लाभ लेवे।*
*महा आरती और सत्संग के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।*

