छिन्दवाड़ा/ 03 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री पार्थ जैसवाल, सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जे.के.इडपाचे, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा और विकासखण्ड स्वीप नोडल अधिकारी जनपद शिक्षा केन्द्र चौरई श्री विजय पवार के मार्गदर्शन में ग्राम हिवरखेड़ी में लोकतंत्र की मोटर साईकल रैली संपन्न हुई।
स्वीप प्रभारी श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिये "चुनाव का पर्व-देश का गर्व" कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिये पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र हिवरखेड़ी में सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों ने सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, जितना जरूरी है घर द्वार का काम उतना ही जरूरी है मतदान, जैसे नारों व गीतों के साथ यह रैली स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर बस स्टैंड-बाजार चौक-दर्जी मोहल्ला-राम मंदिर-पटेली मोहल्ला-पुलिस चौकी होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण पहुंची । रैली में शिक्षकों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर शत-प्रतिशत मतदान के संदेश को घर-घर पहुंचाने का आव्हान किया और जोरदार नारे लगाये। ग्राम के महिला व पुरुष मतदाता घरों से निकलकर इस रैली को बड़ी उत्सुकता से देख रहे थे। अंत मे राष्ट्रगान के गायन और मतदाता जागरूकता के गगनभेदी नारों के उद्घोष के साथ रैली का समापन किया गया। रैली में सुश्री ज्योति विश्वकर्मा, सुश्री मीरा यादव, श्री महावीर परिहार व श्री सत्येंद्र धुर्वे सहित संकुल केंद्र के अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे ।

