किसानों के खेतों तक पहुँचकर बर्बाद फसलो का जायजा लिया
जुन्नारदेव ------ क्षेत्र में लगातार हो रही बे मौसम बारिश और आफत वाली ओलावृष्टि से चौपट हो चुके खेतों का मुआयना करने मंगलवार को विधायक सुनील उइके बोमल्या गांव पहुँचे। बेलगांव माल पंचायत के इस गांव में तरबूज की खेती बड़े पैमाने पर होती है। ओलावृष्टि से तरबूज समेत क्षेत्र में लगाई गई सब्जी खेतो में ही बर्बाद हो गयी है। सोमवार अचानक हुई ओलावृष्टि से नवेगांव के इस इलाके के किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। प्रशासन से पहले गांव में पहुँचे विधायक ने मौके पर पहुँच कर खेतो का जायजा लिया। किसानों को सांत्वना दी, अधिकारियों से बात की, विधायक की सक्रियता से प्रशासन भी चौकस हुआ और तुरन्त हरकत में आया। विधायक के मौके पर पहुँचने के तुरन्त बाद सर्वे करने क्षेत्र के आरआई और पटवारी भी मौके पर पहुँचे। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन ने चौपट हो चुकी फसलों का सर्वे करना शुरू कर दिया है।
इस दौरान विधायक के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक गोकुल यदुवंशी, रामनाथ यदुवंशी, आइटी सेल के ब्लाक अध्यक्ष शिवनाथ यदुवंशी, विजय सूर्यवंशी, गुडडा राय, फूलचंद यदुवंशी, फुलसिंग अहाके, नकुल यदुवंशी, गोकुल यदुवंशी सहित स्थानीय ग्रामीण जन भी मौजूद थे।

