-माल्यार्पण कर संविधान निर्माता को किया नमन
छिन्दवाड़ा:- संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर को उनकी जयंती पर पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने नमन किया। नगर के सत्कार तिराहा पहुंचकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने संविधान निर्माण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित किये।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने संविधान निर्माण बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे देश को जो सशक्त संविधान प्राप्त हुआ है वह बाबा साहब की देन हैं जिसकी प्रशंसा विदेशों में भी होती है। बाबा साहब के संविधान की नकल तो अन्य देशों ने भी की है। पूर्व सीएम श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि जो चुनाव होने जा रहे हैं उसकी नींव भी बाबा साहब ने ही रखी है। लेकिन हम सभी को उनके बनाये हुये संविधान की रक्षा करने के लिये सजग रहना होगा, क्योंकि वे लोग इसमें बदलाव अथवा छेड़छाड़ करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

