शिविर के माध्यम से सेवा कार्य कर स्वयं सेविकाओं ने दिया जागरूकता का संदेश
जुन्नारदेव ------ शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर जिला संगठक रविंद्र नाफड़े के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा के निर्देशन में ग्राम चिकलमऊ में लगाया गया था। शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया। शिविर समापन अवसर पर प्राचार्य द्वारा सेवा भाव से कार्य करने वाली स्वयंसेविकाओं को धन्यवाद प्रेषित करते हुए भविष्य में इन कार्यों को सदैव याद रख जनहित समाज हित और देश हित में कार्य करने की बात कही गई। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी अजवानी ने स्वयंसेविकाओ को जागरुक करते हुए दूसरों को जागरूक करने की बात कही। डॉ एके टांडेकर सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका की जमकर सराहना की। शिविर के दौरान महाविद्यालय स्टाफ से डॉ एसके शेण्डे, डॉ के सोनगरा, डॉ सागर भनोत्रा, खेल अधिकारी नीरज पाल, डॉ गुंजा माहोरे, प्रो जागृति उईके, प्रोफेसर मोहम्मद आबिद, डॉ राहुल भारती, प्रो मनोज मालवीय, डॉ रीना मेश्राम सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन रासेयो छात्रा इकाई अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी द्वारा किया गया।
शिविर के दौरान चलाए गए यह अभियान- सात दिवसीय शिविर के दौरान छात्राओं द्वारा मतदाता जगरुकता अभियान, ब्लड डोनेशन कैंप, पॉलीथीन मुक्त ग्राम अभियान, जल संरक्षण अभियान, बाल संरक्षण अभियान, स्वछता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, नारी सशक्ति करण अभियान, बौद्धिक परिचर्चा- समाज सेवा और एन एन एस, सशक्त नारी, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, करियर मार्ग दर्शन ब्यक्तित्व विकास आदि अभियान चलाए गए।

