वेकोलि पेंच क्षेत्र की नुक्कड़ टीम ने रिटर्निंग आफिस
April 05, 2024
0
वेकोलि पेंच क्षेत्र की नुक्कड़ टीम ने रिटर्निंग आफिसर परासिया /के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अपनी प्रस्तुति देते हुए निर्भीक होकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए मतदान करने की अपील की । पेंच क्षेत्र के श्री एस.के. डेहरिया (प्रबंधक कार्मिक) पेंच क्षेत्र जी के मार्गदर्शन में टीम के कलाकार मोहन सिंह ठाकुर , हेड चैन मैन विष्णुपुरी न.2, विनोद मंडलोई , क्लर्क महादेवपुरी , अंकित ताम्रकार मैक फिटर हेल्पर महादेवपुरी , रविन्द्र बाथरी इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर , किशोर मरपे , सपोर्ट पर्सनल माथनी , विक्रम विश्वकर्मा इले फिटर हेल्पर महादेवपुरी, अनूप तायवडे ,क्लीनिंग मजदूर जीएम कार्यालय ,श्रीमती उषा वर्मा सुरक्षा प्रहरी ई डी सी . एवम रामसूरत कैथवास ट्रामर, बड़कुही चिकित्सालय ने अपने अभिनय से लोगो को जागरूक करते हुए 19अप्रैल 24 को होने वाले मतदान में बड़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया ।
Tags

