वार्ड क्रमांक 11 एवं 13 के परेशान
जुन्नारदेव ---- नगरी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 और 13 में अवैध कच्ची शराब का विक्रय धडल्ले से जारी है। वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 सग्गम बगीचे के पास अवैध रूप से कच्ची शराब का विक्रय शराब माफिया द्वारा किया जा रहा है जहां आए दिन शराबी गाली गलौज के साथ लड़ाई झगड़ा भी करते रहते हैं जिससे वार्ड के बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है वहीं वार्ड क्रमांक 13 कन्या शिक्षा परिसर के पास भी अवैध शराब का विक्रय शराब माफियाओं द्वारा इनके द्वारा शराब विक्री किए जाने से वार्ड वासी परेशान है जहां पर आए दिन शराब माफिया के झगड़े और गाली गलौज के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है वार्ड वासियों ने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन से अवैध शराब विक्रय करने वाले शराब माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है।

