कहा छिंदवाड़ा इंदौर पेंचव्हेली फ़ास्ट पैसेंजर का पालाचौरई , हिरदागढ़,मढ़काढाना बरेलीपार और लालावाड़ी टाउन पर स्टॉपेज हो
पत्र से बरेलीपार टाउन पर रेल प्रबन्धन ने बनाई रेल यात्रियों के लिए जल व्यवस्था
जुन्नारदेव
क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके के मध्य रेल प्रबन्धक नागपुर को पत्र लिखने और समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराने से मध्य रेल प्रबन्धन ने बरेलीपार टाउन स्टेशन पर ग्रामीण रेल यात्रियों के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई है ।
मालूम हों कि विधायक इस इलाके की ग्रामीण आदिवासी जनता को रेल सुविधा दिलाने के लिए लगातार रेल मंडल से पत्राचार कर रहे है । शादी ब्याह के सीजन को देखते हुए उन्होंने अभी अभी मध्य रेल प्रबन्धक को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि यात्री सवारी रेलगाड़ी संख्या 19343 / और 19344 जिसका परिचालन रोजाना छिंदवाड़ा इंदौर के बीच होता है ।रेल मंडल ने नीतिगत खामियों के चलते पालाचौरई , हिरदागढ़ ,मढ़काढाना, बरेलीपार और लालावाड़ी जैसे छोटे लेकिन जनहित के लिहाज़ से महत्वपूर्ण इन स्टेशनों पर रेल यात्री सवारी गाड़ी का स्टॉपेज बन्द कर दिया है ।इससे जुन्नारदेव विधानसभा की बहुत बड़ी गरीब आदिवासी आबादी रेल यात्रा सुविधा से वंचित हो गयी है । शादी ब्याह के सीजन में क्षेत्र की आदिवासी जनता को रेल सुविधा नही मिलने से निजी वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है ।इससे उनकी जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है वही रेल मंडल को इनसे मिलने वाले राजस्व का नुकसान हो रहा है ।
विधायक सुनील उइके ने इन छोटे टाउन स्टेशनों पर पेंचव्हेली फ़ास्ट पैसेंजर गाड़ी के स्टॉपेज बहाली की मांग के साथ बरेली पार स्टेशन पर अत्यधिक जरूरी प्रतीक्षालय और रेल यात्रियों के लिए पेयजल सुविधा मुहैया कराने की मांग भी की थी ।
रेल मंडल प्रबंधक ने बरेली पार स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था बना दी है ।अब इन स्टेशनों पर रेल गाड़ी के रुकने का जनता को इंतजार है ।

