डूंगरिया बस स्टैंड पर प्रवेश द्वार हुआ धराशायी -
जुन्नारदेव ---- नगर में शुक्रवार शाम को हुई बे मौसम बारिश ने एक बार फिर जमकर कहर बरपाया है। समूचे विधानसभा क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान आंधी तूफान और ओलावृष्टि भी जमकर शुरू रही लगभग आधा घंटे तक जमकर ओले गिरे इसके साथ ही आंधी तूफान से सड़कों के किनारे के पेड़ धराशाई हो गए जगह-जगह मुख्य सड़कों पर लोग पेड़ों को हटाकर सड़क क्लियर करते नजर आए।
डूंगरिया बस स्टैंड पर प्रवेश द्वार हुआ धराशायी ----- डूंगरिया बस स्टैंड पर मुख्य सड़क में लगा हुआ मुख्य द्वार तेज आंधी तूफान से सड़क पर गिर गया जिसके चलते डूंगरिया नंबर पांच सहित निचले एरिया से आने वाले लोगों का आवागमन पूर्णतया बाधित हो गया। घंटे की मशक्कत के बाद गेट को मुख्य सड़क से हटाया गया जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।

