परासिया/चांदामेटा- नगर परिषद चांदामेटा बुटरिया में कलेक्टर महोदय के निर्देषानुसार समग्र की ई.के.वा.सी की लक्ष्य की पूर्ति करने के लिये निकाय को निर्देष प्रदान किये गये है । जिस आदेष के अनुसार नगर परिषद चादामेटा बुटरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत गजबे के मार्गदर्षन में निकाय में दैनिक कार्यांे के साथ-साथ कार्यरत समस्त कंम्प्यूटर आंपरेटर एवं निकाय के कर्मचारी के रात्रि 08 बजे से 11 बजे तक समग्र की ई.के.वा.सी की जा रही हैं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया गया हैं कि वह अपने परिवार के समस्त सदस्येंा की समग्र की ई.के.वा.सी कार्य कराये जाने मंे सहयोग करेंगे जिसमें भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविध व शासन की योजनाओं से वंछित ना हों सकें । इस निर्धारित की लक्ष्य की पूर्ति करने में कंम्पूयूटर आंपरेटर मुकेश जोहरे, मोहम्मद कदिर, आदित्य चतुर्वेदी, दीपक पवार, रवि यादव, अभिषेक अवस्थी, कमलेष बावरिया, अरूण पटेल, सुल्तान, अंकुष गजभिये, पवन यदुवंषी के साथ-साथ अधिकारी गण कृष्णकांत तिवारी, रामलाल दुबे, विनोद मिश्रा, अनिल मालवी, रहिसा खान इत्यादि इस समग्र की ई.के.वा.सी के संपादन में विषेष सराहनीय योगदान है ।

