जुन्नारदेव ---- ग्राम पंचायत सांगाखेडा के भुराभगत मंदिर मे शिव महापुराण शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा में दुसरे दिन की शिवपुराण कथा के दौरान कथा व्यास पंडित विनय कृष्ण शास्त्री ने बताया कि यह नगरी भगवान भोलेनाथ की नगरी है भगवान भोलेनाथ सर्वप्रथम पहली पायरी आकर चौरागढ़ में विराजमान हुए। शिव की कृपा दृष्टि जुन्नारदेव नगर में सदैव बनी रहती है और शिव इस नगर को सदैव फला फूला रखते हैं। शिव कथा मे देवराज की कथा सुनायी गयी जिसने जीवन भर पाप किया और अंत समय में उसने शिव महापुराण की कथा सुनकर मोछ धाम प्राप्त किया। शिव महापुराण कथा शाम 7.00बजे से रात्रि11.00बजे तक जारी रहती है जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं।
नित्यदिन शिव परिवार का पूजन सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होता है, पूजन दोपहर 1.00 बजे तक चलता है। पूजन पंडित मनीष महाराज, पंडित पंकज महाराज, पंडित प्रीतम महाराज द्वारा संपन्न किया जाता है। कथा आयोजन सांगाखेड़ा के ग्रामीणों ने धर्म प्रेमी जनता से इस धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित देखकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।

