परासिया / उमरेठ गर्मी के इस मौसम में इस बार यह देखने को मिल रहा है कि प्राय हर सप्ताह मौसम बिगड़ रहा है कहीं तेज बारिश कहीं ओलावृष्टि तो कई जगह पर आंधी तूफान आने से यहां फसलों को नुकसान पहुंच रहा है वहीं तेज हवाओं से कई मकानों की छत उड़ गई है कई जगह पेड़ गिरे है और गर्मी में अक्सर बार-बार बिजली गुल हो हो रही है ।जिससे आम जनता और किसान काफी परेशान है गत मंगलवार को दोपहर के समय मौसम बिगड़ने पर जहां परासिया सहित अन्य क्षेत्रों में डेढ़ घंटे तक बारिश होती रही वहीं उमरेठ क्षेत्र में आंधी तूफान के कारण भारी नुकसान पहुंचा है ।यहां के ग्राम पंचायत क्षेत्र में मुख्य सड़क के किनारे किसान देवेंद्र जैन के खेत में बने मकान की लोहे की सीटे उड़ गई है। जिससे भारी नुकसान हुआ मकान की छत में 80 हजार की लागत की प्रोफाइल सीटे लगी हुई थी ।लेकिन मगंलवार की तेज आंधी से अधिकांश क्षतिग्रस्त हो गई है तेज हवाओं का दबाव इतना अधिक था ।कि कई लोहे के पाइप उखड़ कर टूट गए कुछ पाइप टेढ़े हो गए हैं। देवेंद्र ने बताया कि है कि उन्होंने बैंक से एक लाख रुपये लोन लेकर और मार्केट से सामग्री उधार लेकर बड़े मुश्किल से खेत में मकान बनाया है। लेकिन आंधी तूफान के कारण उनके मकान को लगभग 50 हजार का नुकसान पहुंचा किसान ने इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर उमरेठ तहसील के राजस्व निरीक्षक और चार गांव के पटवारी को सूचना दी जिससे कि मकान के नुकसान का आकंलन कर शासन से मुआवजा राशि मिल सके ।

