चांदामेटा. फ्लावर वेल स्कूल चांदामेटा का राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया संस्था के बच्चो ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है संस्था के प्राचार्य आर.सी.तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा आठवी की छात्रा कुमारी नमामी भारद्वाज 93 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान शलेहिंन सादाब अंसारी 82 प्रतिशत, तृतीय स्थान कृष्णा चौरसिया 85 प्रतिशत पर रहा ।
इसी प्रकार कक्षा 5 वी में प्रथम स्थान कुमारी आराध्या 82 प्रतिशत एवं रितिका इवनाती प्रथम स्थान 82 प्रतिशत, द्वितीय स्थान मोहम्मद कासिम बेग 77 प्रतिशत, तृतीय स्थान मेहजबीन 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । कड़ा परिश्रम करते हुए छात्रों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हासिल किया और अपने स्कूल, शिक्षक/ शिक्षिकाओ एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया । शाला के संचालक अनिल जैन और पूरण लाल राजलानी के द्वारा उपरोक्त छात्र/छात्राओ का शाला परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी ।

