फेसबुक से हुआ प्यार , प्रेमिका से मिलने रात में घर पहुचा प्रेमी.
हर्रई पुलिस विभाग की सराहनीय पहल...प्रेमी युगल को मिलाया..
हर्रई पुलिस विभाग ने अब तक समझाइश के बाद 14 प्रेमी जोड़ों की करा चुकी है शादी..
हर्रई :- फेसबुक के जरिए हुआ प्यार अब शादी तक जा पहुंचा। हर्रई विकाशखण्ड की यह कहानी अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है। एक साल के प्यार ने अब शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया।प्रेम से जुड़े कई किस्से हमने किताबों और फिल्मों में देखे होंगे कि कैसे प्रेमी और प्रेमिका की मुलाकात होती है। लेकिन आधुनिकता के दौर में ये तरीके भी बदल गए। अब प्रेमी और प्रेमिका सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर रहे हैं। जी हां हर्रई में भी कुछ ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया के जरिए हुई मुलाकात अब शादी तक जा पहुंची। यह सच्ची घटना हर्रई थाना अंतर्गत राबरा खुर्द गांव की लड़की और ग्राम गुटेरा की है। जिसके बाद से शादी को लेकर स्थानीय लोग तमाम प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
फेसबुक के जरिए प्रेम का इजहार
फेसबुक के जरिए प्रेम का इजहार
प्रेमी और प्रेमिका की मुलाकात फेसबुक से जरिए हुई। जिसके बाद एक साल तक दोनों ने एक-दूसरे को करीब से समझा। पिछले एक साल से चल रहे प्रेम को दोनों ने शादी में बंधन में बांधने का फैसला लिया। गुटेरा ग्राम का रहने वाला..... और राबरा खुर्द की एक प्रेमिका से फेसबुक के जरिए प्यार कर बैठा। प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे को इतना चाहने लगे की दोनों एक-दूसरे से एक पल भी अलग नहीं रहना चाहते थे।
थोड़ी नोकझोंक लेकिन शादी को राजी हुए परिवार वाले
शादी की जिद्द में प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर रात में जा पहुचा। जिसके बाद उनका फेसबुकिया प्यार जगजाहिर हो गया। इस दौरान प्रेमिका के परिजनों ने शादी करवाने से साफ इनकार कर दिया। नाटकीय घटनाक्रम में प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस प्रेमी को उठाकर थाना ले आई। हालांकि प्रेमिका की प्रेमी से शादी करने की जिद्द ने सभी को राजी कर लिया। गांव और परिवार के लोगों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया है जिस पर हर्रई थाना प्रभारी दिलीप पंचेवश्वर ओर उनकी टीम की हर्रई में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।

